
गुरुग्राम पिटाई मामले में घायल हुए लोगों को इलाज के लिए दिल्ली के लोकनायक अस्पताल में भर्ती कराया गया है. परिजनों ने आरोप लगाया है कि गुरुग्राम में उन्हे उचित इलाज नहीं मिल पा रहा था.
नई दिल्ली: होली के दिन गुरुग्राम के भोंडसी भूपसिंह नगर में मुस्लिम परिवार के साथ हुई मारपीट के बाद से परिवार खौफ में है. घायलों को इलाज के लिए दिल्ली के लोकनायक अस्पताल में भर्ती कराया गया है. परिजनों ने आरोप लगाया है कि गुरुग्राम में उन्हे उचित इलाज नहीं मिल पा रहा था. पीड़ित परिवार पहले एम्स गया और फिर उसके बाद सफदरजंग पहुंचे. इस पूरे मामले में दिल्ली सरकार ने भी हस्तक्षेप किया, जिसके बाद घायलों को एलएनजेपी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां पर उनका इलाज चल रहा है.
घायलों से मिलने पहुंचे विधायक अमानतुल्ला खान
मरीजों को उपचार नहीं मिलने की जानकारी के बाद 'आप' विधायक अमानतुल्ला खान भी एलएनजेपी अस्पताल पहुंचे और मरीजों का हाल चाल लिया. वहीं इस मामले की हवा राजनीतिक गलियारों में पहुंचतेही आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी शुरू हो गया.
'कोई इंटरनल इंजरी नहीं'
डॉक्टरों का कहना है कि चारों को कोई इंटरनल इंजरी नहीं है. ऊपरी चोट है जिसका इलाज किया जा रहा है. किसी भी तरह की घबराने की बात नहीं है. सभी मरीज ठीक हैं.