
इस बार देश के आम चुनावों में महिलाओं को बूथ तक लाने के लिए पिंक बूथ बनाएं जाएंगे, जिसकी तैयारियो में जिला प्रशासन जुटा हुआ है.
गुरुग्राम: इस बार देश के आम चुनावों में महिलाओं को बूथ तक लाने के लिए पिंक बूथ बनाएं जाएंगे, जिसकी तैयारियो में जिला प्रशासन जुटा हुआ है. मिली जानकारी के मुताबिक गुरूग्राम लोकसभा में करीब 10 पिंक बूथ बनाने की तैयारी जोरो पर हैं, ताकि ज्यादा से ज्यादा महिला वोटरों को बूथ तक लाया जा सके.
आपको बता दें कि पूरे देश में आम चुनावों में जीत दर्ज करने कि लिए तमाम उम्मीदवार और पार्टियों शिद्दत से जुटी हुई हैं. चुनाव आयोग भी इस कोशिश में है कि ज्यादा से ज्यादा वोटर अपने मत का प्रयोग कर देश के लिए प्रधानमंत्री चुनें.
चुनाव आयोग की तरफ से लोगों को जागरूक करने के लिए नए-नए तरीके भी आयोग की तरफ से अपनाए जा रहे हैं.ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि इस बार पिंक बूथ के जरिए ज्यादा से ज्यादा लोगों को मत डालने के लि आकर्षित किया जा सकेगा.
गुरुग्राम उपायुक्त अमित खत्री के बकौल पिंक बूथों पर महिला कर्मचारी और अधिकारियों को ट्रैनिंगके साथ उनकी ड्यूटी लगाने के काम में जिला प्रशासन जुटा हुआ है, ताकि पिंक बूथों पर किसी तरह की कोई कमी ना आने पाए.