
गुरुग्राम: बिलासपुर पुलिस क्राइम टीम ने एक बड़ी कामयाबी हासिल की है. पुलिस टीम ने कंपनियों के सुरक्षाकर्मियों को बंधक बनाकर लूट गैंग के नो लुटेरों को गिरफ्तार किया है. वहीं उनसे लूटी गई 400 से ज्यादा बैटरियां बरामद की हैं.
बताया जा रहा है कि पुलिस ने सूचना के आधार पर हयातपुर इलाके में छापेमारी की. जहां उन्होंने सभी आरोपियों की धर पकड़ की. बता दें कि 21 मार्च को आईएमटी मानेसर में ओम साई टॉवर टेक्नोलॉजी प्लॉट नम्बर 58 सेक्टर चार में सुरक्षा कर्मियों को बंधक बनाकर 800 बैटरियां लूटी गई थी. जिसका मुकदमा धारा 395, 397 के तहत आईएमटी मानेसर पुलिस थाना में दर्ज कर किया गया था.
बताया जा रहा है कि इन लुटेरों का बड़ा गैंग है. जो पहले कंपनी की रैकी करते हैं और फिर मौका पाकर कंपनी में तैनात सुरक्षाकर्मियों के साथ पहले तो मारपीट करते हैं. ये गैंग सुरक्षाकर्मियों को बंधक बनाकर लूटपाट की वारदात को अंजाम देते थे.
मामले में गिरफ्तार किए गए सभी आरोपी उत्तर-प्रदेश के अलग अलग जिलों के रहने वाले है. जिनमें से कई आरोपी पहले भी जेल जा चुके हैं.