
साइबर सिटी में क्रिकेट खेलते वक्त बॉल लगने से हुए झगड़े में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी की गिरफ्तारी की जानकारी डीसीपी हिमांशु गर्ग ने प्रेसवार्ता के दौरान दी.
गुरुग्रामः साइबर सिटी में क्रिकेट खेलते वक्त बॉल लगने से हुए झगड़े में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी कोगिरफ्तारी के बाद अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया गया है.
प्रेसवार्ता के दौरान डीसीपी हिमांशु गर्ग ने बताया कि मामले में आरोपी महेशको गिरफ्तार किया गया है. डीसीपी के मुताबिक आरोपी को अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया गया है. उन्होंने बताया किफिलहाल पुलिस पूरे मामले की गहनता से जांच में जुटी हुई है.
पूरा मामला
साइबर सिटी में बच्चों का क्रिकेट खेलना घरवालों पर भारी पड़ गया. दरअसल भोंडसी थाना इलाके के भूपसिंह नगर में बच्चे क्रिकेट खेल रहे थे. तभी गेंद एक शख्स को जा लगी. जिसके बाद दोनो पक्षों में कहासुनी हो गई. थोड़ी देर बाददर्जनों लोगों ने उसके घर पर लाठी डंडे और रॉड के साथ हमला बोल दिया और जो मिला उसकी जमकर पिटाई की.
गेंद लगने पर दबंगों ने मचाया उत्पात!
दबंगों का मन पथराव से नहीं भरा तो घर में घुसकर लोगों की लाठी डंडों से पिटाई की. इस पूरे हमले का एक वीडियो सामने आया है. जिसमें महिलाएं, पुरुष और बच्चे चिल्ला रहें हैं और दबंग उन पर अपना कहर बरपा रहे हैं. महिलाएं मदद के लिए चिल्ला रही हैं.
एक आरोपी गिरफ्तार
इस पूरे मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की जांच जारी है.