
सोहना के नया गांव में क्रिकेट को लेकर दो समुदाय के युवकों के बीच हुए झगड़े को कुछ राजनेता सांप्रदायिक रंग देने का प्रयास कर रहे हैं. आलम यह है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर भी ये आरोप लग रहा है कि उन्होंने ट्वीट कर इस मामले के तूल देने की कोशिश की है. वही इस ट्वीट को लेकर अब एक खास समुदाय के धर्मगुरु व क्षेत्र के नेता सामने आकर सांप्रदायिक बातों का पूरी तरह से खंडन कर रहे हैं.
गुरुग्राम: सोहना के नया गांव में क्रिकेट को लेकर दो समुदाय के युवकों के बीच हुए झगड़े को कुछ राजनेता सांप्रदायिक रंग देने का प्रयास कर रहे हैं. आलम यह है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर भी ये आरोप लग रहा है कि उन्होंने ट्वीट कर इस मामले के तूल देने की कोशिश की है. वही इस ट्वीट को लेकर अब एक खास समुदाय के धर्मगुरु व क्षेत्र के नेता सामने आकर सांप्रदायिक बातों का पूरी तरह से खंडन कर रहे हैं.
जावेद अहमद ने कहा कि जिस तरह की दरिंदगी इस घटना में की गई है, उससे यह साबित होता है कि ये इंसान नहीं दरिंदे हैं.. उन्होंने सख्त लहजे में कहा कि असामाजिक तत्वों की कोई जात नहीं होती और इस मामले को जात व समुदाय से नहीं जोड़ा जाना चाहिए. इस मौके पर हल्का बीजेपी विधायक तेजपाल तंवर ने कहा कि यह मामला क्रिकेट पर विवाद से जुड़ा हुआ है. उन्होंने कहा कि पीड़ितों के साथ उनकी पूरी हमदर्दी है. तेजपाल ने कहा कि जिन्होंने इस घटना को अंजाम दिया है, उन्हें सजा मिलनी चाहिए.