
गुरुग्राम पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर डेढ़ किलो अफीम के साथ दो संदिग्ध युवकों को गिरफ्तार किया है. पुलिस का कहना है कि इनमें से एक युवक के पहले भी ऐसे मामलों में गिरफ्तार हो चुका है.
गुरुग्राम: साइबर सिटी में बढ़ती नशा तस्करी को रोकने के लिए पुलिस प्रशासन हर तरीके से मुस्तैद है. लेकिन फिर भी नशा तस्कर अपने कामों से बाज नहीं आ रहे हैं. बीती रात गुरुग्राम पुलिस ने एक आरोपि युवक से करीब डेढ़ किलो अफीम पकड़ी है और एक मारुति कार भी बरामद की है.
गुरुग्राम की क्राइम ब्रांच ने आरोपियों के कब्जे से अफीम बरामद होने पर आरोपियों के खिलाफ थाना बोंडसी में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है. वहीं पुलिस अधिकारी का कहना हैं कि इनमे से 1 आरोपी प्रकाश पहले भी एक अपराधिक मामले में 4 से 5 साल जेल में रह चुका है.
कैसे पकड़े गए आरोपी
दरअसल कल रात पुलिस को दो संदिग्ध युवकों की सूचना मिली थी. जिसके बाद सूचना पाकर तुरंत पुलिस ने मौके पर जाकर आरोपियों की गाड़ी की तलाशी ली. जिससे पुलिस को करीब डेढ़ किलो अफीम बरामद हुई है. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया और उन्हें थाना ले गए.
वहीं पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि ये दोनों गुरुग्राम के बाहर से इस अफीम को गुरुग्राम में बेचने के लिए आए थे. आरोपी प्रकाश चंद इस घटना का मुख्य आरोपी है और वो पहले भी इस प्रकार के मामले में कुरुक्षेत्र पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया चुका है. वहीं दूसरे आरोपी रमेश है जिसका कोई भी अपराधिक रिकॉर्ड सामने नहीं आया है.