हरियाणा की चौथी रीजनल फाॅरेंसिक साइंस लैब हिसार में शुरू
hisar

हरियाणा की चौथी रीजनल फाॅरेंसिक साइंस लैब हिसार में शुरू कर दिया है. अब चार जिलों में अपराध स्थल से तुरंत साक्ष्य जुटा कर बिना देरी जांच संभव हो पाएगी.

हिसार: हरियाणा पुलिस द्वारा अपराध की जांच में तेजी लाने के लिए प्रदेश में स्थापित चौथी रीजनल फॉरेंसिक साइंस लैब (एफएसएल) ने हिसार में कार्य करना शुरू कर दिया है. प्रदेश में तीन रीजनल लैब गुरुग्राम के भोंडसी, रोहतक के सुनारिया और पंचकुला के मोगीनंद मे पहले से ही संचालित हैं. इसके अतिरिक्त, मधुबन में मुख्य फॉरेंसिक साइंस लैब की सुविधा है.

ये भी पढ़ें:हिसार: गिरफ्तारी के 312 दिन बाद पुलिस रिमांड पर हत्या का आरोपी

हरियाणा पुलिस के प्रवक्ता ने आज यहां यह जानकारी देते हुए बताया कि नई रीजनल एफएसएल ने 12 फरवरी, 2021 से नारकोटिक, टोक्सिकोलॉजी और सेरोलॉजी डिविजन में विभिन्न आपराधिक मामलों से संबंधित सैंपल प्राप्त करना शुरू कर दिया है. उन्होंने कहा कि इस लैब पर केवल तीन जिलों हिसार, फतेहाबाद और सिरसा सहित पुलिस जिला हांसी के केसों की जांच का ही भार होगा.

ये भी पढ़ें:हिसार के बाल सुधार गृह से क्यों भाग रहे हैं किशोर? देखें ये रिपोर्ट

रीजनल लैब की स्थापना का उद्देश्य वैज्ञानिक तरीकों का उपयोग करके अधिक कुशल जांच प्रक्रिया सुनिश्चित करना है। लैब के काम करने से उपरोक्त जिलों के लोगों को जल्द न्याय मिलेगा. इसके साथ ही मधुबन लैब पर भी बोझ होगा कम इससे पहले चारों जिले में होने वाले अपराधों से संबंधित सैंपलों की जांच एफएसएल मधुबन में की जाती है. वहां केस जमा करने और रिपोर्ट प्राप्त करने के लिए समय और संसाधन दोनो की खपत हो रही थी. साथ ही जांच का अधिक भार होने के कारण रिर्पोट आने में भी विलंब होता था.

ये भी पढ़ें:बड़छप्पर हत्याकांड: जिला अदालत ने 12 लोगों को सुनाई उम्र कैद की सजा

अब रीजनल लैब संचालित होने से पूरी जांच प्रक्रिया को तेज करते हुए जल्द से जल्द नतीजे मिलेंगे. उल्लेखनीय है कि डीजीपी, हरियाणा, श्री मनोज यादव की देखरेख में निदेशक एफएसएल हरियाणा, मधुबन डॉ आर.सी. मिश्रा और आईजीपी हिसार रेंज, श्री संजय कुमार के सहयोग से क्षेत्रीय एफएसएल की स्थापना की गई है. डॉ. अजय कुमार को रीजनल एफएसएल, हिसार का सहायक निदेशक एवं इंचार्ज नियुक्त किया गया है.

    About us Privacy Policy
    Terms & Conditions Contact us

    • ETV
    • ETV
    • ETV
    • ETV

    Copyright © 2021 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.
    ETV

    INSTALL APP

    ETV

    CHANGE STATE

    ETV

    SEARCH

    ETV

    MORE

      • About us
      • Privacy Policy
      • Terms & Conditions
      • Contact us
      • Feedback

      Copyright © 2021 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.