
बोरवेल में फंसे बच्चे की हालत स्थिर बताई जा रही है और पाइप के जरिए डॉक्टरों की टीम उसे लगातार ऑक्सीजन की आपूर्ति कर रही है.
हिसारः बोरवेल में फंसे बच्चे को निकालने के लिए एनडीआरएफ और सेना की टीम का रातभर से बचाव अभियान जारी है. अभी तक मासूम को बाहर निकालने में सफलता हाथ नहीं लगी है. बोरवेल की गहराई 60 फीट बताई जा रही है.

बोरवेल के साथ लगती जमीन पर एनडीआरफ टीम और सेना का संयुक्त बचाव दल लगभग 70 फीट गहरा गड्ढा खोद रहा है. हालांकि अभी तक 38 फीट की गहराई तक ही खुदाई हो पाई है. बचाव कर्मियों का कहना है कि कठोर जमीन के चलते खुदाई में परेशानी आ रही है.
बोरवेल में फंसे बच्चे की हालत स्थिर बताई जा रही है और पाइप के जरिए डॉक्टरों की टीम उसे लगातार ऑक्सीजन की आपूर्ति कर रही है. साथ ही कैमरे के जरिए लगातार राहत दल और चिकित्सकों की टीम बच्चे पर नजर बनाए हुए हैं.
बच्चा खेतों में बने मकानों से थोड़ी दूर अपनी मां के साथ आया था, जो खेलते-खेलते बोरवेल में गिर गया. फिलहाल एनडीआरएफ, स्थानीय पुलिस और डॉक्टर्स की टीम मौके पर मौजूद है. बच्चे को बोरवेल से निकालने का रेस्क्यू जारी है.
हिसार के जिला उपायुक्त अशोक कुमार मीणा ने बताया कि उन्हें पता चला कि हिसार के नजदीक बालसमंद गांव में 60 फुट के एक बोरवेल के गड्ढे में डेढ़ साल का बच्चा गिर गया है. वह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे. इस कार्य के लिए सेना की मदद भी ली गई है. सेना के अधिकारी और जवान भी मौके पर पहुंचे हैं. जल्द ही सुरक्षित बच्चे को निकाल लिया जाएगा. साथ ही इस मामले में अगर किसी की भी लापरवाही पाई जाती है तो उसके उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.