
नदीम की हालत अब खतरे से बाहर है और प्रत्येक तीन घंटे में तरल पदार्थ दिया जा रहा है. चिकित्सकों के अनुसार नदीम तेजी से स्वास्थ्य रिकवर कर रहा है. भूख लगने पर वो रोता है और उसे खाने देने पर चुप हो जाता है. उसे भारी एंटीबायोटिक के साथ खाने में तरल दिया जा रहा है.
हिसार: बोरवेल में गिरे नदीम की हालत में दिन प्रतिदिन सुधार आ रहा है. उसका हिसार के निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है. वहीं डॉक्टर्स का कहना है कि नदीम की हालत में अब पहले से बेहतर है.
बता दें कि नदीम की हालत अब खतरे से बाहर है और प्रत्येक तीन घंटे में तरल पदार्थ दिया जा रहा है. चिकित्सकों के अनुसार नदीम तेजी से स्वास्थ्य रिकवर कर रहा है. भूख लगने पर वह रोता है और उसे खाने देने पर वह चुप हो जाता है. उसे भारी एंटीबायोटिक के साथ खाने में तरल दिया जा रहा है. अब बच्चे को ग्लूकोज भी नहीं दिया जा रहा है और वह चारों हाथ पांव चला रहा है
चिकित्सकों के अनुसार नदीम का प्रत्येक दिन ब्लड प्रेशर चेक किया जा रहा है. उसका निमोनिया 80 प्रतिशत तक ठीक हो गया है. नदीम की टीएलसी इस समय 11 हजार है. इससे पहले उसकी टीएलसी 30 हजार हो गई थी. सीएमओ सजंय दहिया ने बताया कि नदीम की हालत खतरे से बाहर है और वह जल्द ही बिल्कुल स्वास्थ हो जाएगा. प्रत्येक दिन टेस्ट की प्रोग्रेस रिपोर्ट ली जा रही है और वह जल्द ठीक जाएगा. नदीम के डिस्चार्ज होने में थोड़ा और समय लग सकता है.
गौरतलब है कि नदीप 60 फीट गहरे बोरवेल में गिर गया था. 49 घटें बाद जिला प्रशासन, सेना, एनडीआफएफ और ग्रामीणों से मदद से उसे बाहर निकाल लिया था. बाद में उसे निजी अस्पताल में दाखिल करवाया गया. जहां पर अब उसकी हालत में सुधार है.