
जिला मुख्यालय से 30 किलोमीटर दूर राजस्थान सीमा से सटे बालसमंद गांव में डेढ़ साल के बच्चे के बोरवेल में गिरने से सनसनी फैल गई. रेस्क्यू ऑपरेशन अभी तक जारी है.
हिसार: जिला मुख्यालय से 30 किलोमीटर दूर राजस्थान सीमा से सटे बालसमंद गांव में डेढ़ साल के बच्चे के बोरवेल में गिरने से सनसनी फैल गई. मिली जानकारी के मुताबिक फिलहाल राहत व बचाव के कार्य जारी हैं.
NDRF की टीम मौके पर पहुंच चुकी है. आपको बता दें कि उपमंडल अधिकारी हिसार प्रशासनिक अमले के साथ मौके पर मौजूद हैं. अग्निशमन की गाड़ियां और डॉक्टरों की टीम भी मौका-ए- वारदात पर पहुंच गई है.
अभी पाइप के जरिए बच्चे तक ऑक्सीजन पहुंचाई जा रही है. हर कोई मासूम से स्वस्थ होने की कामना कर रहा है. पुलिस के मुताबिक बच्चे के बाहर निकालने में वक्त लगेगा.