
हांसी के भाटला गांव में एक युवक का शव जोहड़ में तैरता मिला है. मृतक युवक की पहचान 27 वर्षीय भीम के रुप में हुई है.
हिसारः हांसी के भाटला गांव में एक युवक का शव जोहड़ में तैरता मिला है. मृतक युवक की पहचान 27 वर्षीय भीम के रुप में हुई है. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. वहीं घटना के बाद से पूरे गांव में सनसनी मची हुई है.
जब नहीं लौटा घर तो परिजनों ने शुरू की तलाश
मृतक के परिजनों के मुताबिक भीम20 मार्च को शाम 5 बजे घर आया था. जिसके बाद वो होली खेलने घर से बाहर चले गया. लेकिन फिर वो वापस घर नहीं लौटा. जिसके बाद से परिजनों ने भीम की तलाश शुरू कर दी.
पोस्टमॉर्टम के बाद होगा खुलासा
जिसके ठीक दो दिन बाद शनिवार सुबह भीम का शव पास के जोहड़ में मिला. गांव वालों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया.

परिजनों ने लगाए हत्या के आरोप
बता दें कि भीम हिसार में नौकरी करता था. परिजनों ने भीम की हत्या कर शव को जोहड़ में फेंकने का आरोप लगाया है. फिलहाल पुलिस ने मृतक भीम के पिता धर्मवीर की शिकायत के आधार पर अज्ञात पर हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.