
पूर्व विधायक रणबीर गंगवा ने कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस गुटों में बटी हुई पार्टी है. वहीं बीजेपी सरकार ने हरियाणा में पारदर्शी भर्तियां की हैं.
हिसार: माडल टाऊन में हरियाणा मीडिया क्लब द्वारा एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस मौके पर राज्य सभा पूर्व सदस्य और नलवा के पूर्व विधायक रणबीर गंगवा ने शिरकत की. रणबीर गंगवा हाल में भारतीय जनता पार्टी में हाल ही में शामिल हुए हैं.
राज्य सभा के पूर्व सदस्य और नलवा के पूर्व विधायक ने रणबीर गंगवा ने कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि काग्रेस पार्टी के नेताओं में आपस फूट पड़ी है. जिसके कारण हरियाणा की जनता उन्हें नकार रही है. उन्होंने कहा कि हुड्डा, कुलदीप, रणदीप सूरजेवाला और अशोक तंवर में आपसी फूट नजर रही है. रणबीर सिंह गंगवा ने कहा है कि वह लोकसभा चुनाव की रेस में नहीं हैं लेकिन पार्टी उन्हें जो जिम्मेदारी देगी उसको पूरी निष्ठा के साथ निभाएगें.
साथ ही रणबीर सिंह गगवा ने कहा कि इनेलो के दो फाड़ होने के बाद उनके सामने कोई विकल्प नहीं था कि वह अपने कार्यकर्ताओं के मान सम्मान के लिए कोई नयी राजनीतिक राह पकड़े अथवा राजनीति से संन्यास ले लें. गगंवा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की पारदर्शी नीतियों व भाजपा के शीर्ष नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की राष्ट्रीयता की भावना से बेहद प्रभावित थे. इसलिए उन्होंने भाजपा को चुनने का ही सर्वश्रेष्ठ विकल्प चुना. उन्होंने कहा कि हरियाणा में तमाम भर्तियां परदर्शिता के साथ हुई है.