
रविवार के दिन बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला हिसार जिले के उकलाना क्षेत्र के एक निजी स्कूल समारोह में शामिल हुए. उससे पहले सुभाष बराला ने कार्यकर्ताओं से बातचीत की और साथ ही प्रेस वार्ता भी की.
हिसार: कार्यक्रम के दौरान लोकसभा सीटों पर बोलते हुए सुभाष बराला ने कहा कि सभी दस सीटों की लिस्ट केंद्रीय नेतृत्व को भेज दी गई है अब फैसला लेने का काम वही करेंगे. खुद के चुनाव लड़ने के सवाल पर बराला ने कहा कि मुझे पार्टी का कार्यकर्ता होने के नाते जो भी आदेश दिया जाएगा में उसका पालन करुंगा.
रणदीप सिंह सुरजेवाला पर साधा निशाना
कलराज मिश्र के सामने फरीदाबाद में हुई हूटिंग के बाद उनके ब्यान पर उठे बवाल पर सुभाष बराला ने कांग्रेसी नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला को लपेटे में लेते हुए कहा कि यह एक सोची समझी साजिश के तहत दुष्प्रचार किया जा रहा है और एडिट की गई वीडियो फैलाकर गलत बातें करने की कोशिश की जा रही है.
'आगे से आचार संहिता का ध्यान रखा जाएगा'- सुभाष बराला
पार्टी की तरफ से लगातार चुनाव आचार संहिता को उल्लंघन किए जाने पर सुभाष बराला ने कहा कि उन्हें इस बारे में कोई जानकारी नहीं है और अगर ऐसी कोई गलती हुई ही तो आगे से उसका ध्यान रखा जाएगा.
'अग्रोहा मेडिकल कॉलेज पर होगी कार्रवाई'- सुभाष बराला
48 तक बोरवेल में फंसे रहने के बाद निकाले गए बच्चे नदीम का अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में इलाज न होने पर सुभाष बराला ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. बराला ने कहा कि ये वास्तव में एक गंभीर मामला है कि प्रदेश के एक मेडिकल कॉलेज में निमोनिया जैसी बीमारी का इलाज संभव नहीं है. साथ ही उन्होंने कहा कि इस बात की संज्ञान लिया जाएगा और कड़ी कार्रवाई की जाएगी.