आज रोहतक सांसद दीपेंद्र हुड्डा बहादुरगढ़ में कार्यकर्ताओं से करेंगे सीधा संवाद

लोकसभा चुनाव को लेकर हरियाणा कांग्रेस की तैयारियां जोरो पर हैं. रोहतक सांसद दीपेंद्र हुड्डा बहादुरगढ़ में आज कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे.
बहादुरगढ़: लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान होने के बाद से सभी पार्टियों ने चुनावी रणनीति बनानी शुरू कर दी है. हरियाणा कांग्रेस ने भी चुनावों को लेकर अपनी तैयारी कर ली है.
रोहतक से सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा आज बहादुरगढ़ के जसौर खेड़ी में चुनावी सभा करेंगे. सभा के दौरान दीपेंद्र हुड्डा कार्यकर्ताओं से सीधा संवाद करेंगे. कार्यकर्ताओं को संबोधित कर उन्हें लोकसभा चुनाव में जीत की रणनीति बताएंगे.