
कांग्रेस नेता और सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने बढ़ती बेरोजगारी पर राज्य और केंद्र सरकार को घेरा है. उन्होंने कहा कि बीजेपी के 5 साल के शासन काल में पौने 5 करोड़ लोग बेरोजगार हुए हैं.
झज्जर: कांग्रेस नेता और सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने बढ़ती बेरोजगारी पर राज्य और केंद्र सरकार को घेरा है. उन्होंने कहा कि बीजेपी के 5 साल के शासन काल में पौने 5 करोड़ लोग बेरोजगार हुए हैं. 45 साल के बाद इन 5 सालों में बेरोजगारी हाईएस्ट लेवल पर पहुंच गई है. भाजपा ने अर्थव्यवस्था की रीढ़ तोड़ने का काम किया है. बता दें कि दीपेंद्र हुड्डा बहादुरगढ़ के जसौर खेड़ी गांव में शुक्रवार को कार्यकर्ताओं से मुलाकात करने पहुंचे थे.
उनका कहना है कि भाजपा सरकार झूठ और फूट की राजनीति करती है. पिछले 5 साल के कार्यकाल के दौरान बीजेपी ने रोहतक लोकसभा क्षेत्र में एक भी नई फैक्ट्री एवं उद्योग स्थापित नहीं किया. जिससे लोगों को रोजगार मिल सके.
दीपेंद्र हुड्डा ने भाजपा को चुनौती देते हुए 2014 में किए गए वादों पर वोट मांग कर दिखाने की बात कही है. उनका कहना है कि बीजेपी सरकार विकास स्वामीनाथन, पेट्रोल और डीजल के दामों के मुद्दे पर वोट तक नहीं मांग सकती.