
पिछले कुछ दिनों से एक स्कूल में मारपीट का वीडियो वायरल हो रहा था. जिसमें कुछ हथियारबंद बदमाश एक युवक को बुरी तरह से पीट रहे थे. पुलिस ने इस पर स्वत: संज्ञान लेते हुए दो आरोपियों को दबोच लिया है.
महेंद्रगढ़: राजस्थान सीमा से सटे गांव गोठड़ी के राजकीय स्कूल में अवैध हथियारों सहित कुछ बदमाश एवं आपराधिक प्रवृति के लोगों द्वारा निहत्थे युवकों के साथ अमानवीय एवं बर्बरतापूर्ण तरीके से मारपीट की गई थी. जिस सम्बंध में एक वीडियो भी वायरल हुई थी.
वीडियो वायरल होने उपरान्त स्थानीय पुलिस ने घटना पर स्वत: संज्ञान लेते हुए तत्काल आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया था. इस मामले में देर रात पुलिस ने वीरेंद्र गोठडी गैंग के दो गुर्गों को गिरफ्तार कर लिया है. मुख्य आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है.
मामले की संवेदनशीलता एवं गंभीरता को भांपते हुए जिला पुलिस कप्तान चन्द्रमोहन द्वारा आरोपीगण की गिरफ्तारी को लेकर तुरन्त विशेष टीमों का गठन किया गया था. इन टीमों द्वारा आरोपियों के हर छिपने के संभावित ठिकानों पर रेड की गई. जिला महेंद्रगढ़ पुलिस के प्रयास के चलते उनकी मेहनत रंग लाई. बीती रातआरोपी हरिराम निवासी फतेहपुरा थाना प्रागपुरा राजस्थान एवं संजय निवासी जखराना थाना बहरोड़, अलवर राजस्थान के मोरुण्ड बस स्टैण्ड, मन्दिर के पास से गिरफ्तार किया है.
आरोपी किसी अन्य स्थानों पर भागने की फिराक में थे. इसी दौरान उनको पुलिस द्वारा दबोच लिया गया. आरोपी हरिराम के कब्जे से एक बंदूक एवं आरोपी संजय के कब्जे से एक डोगा दोनाली बरामद की गई है.
आरोपियों को आज न्यायालय में पेश कर रिमांड पर लिया जायेगा ताकि प्रकरण में शामिल मुख्य अभियुक्त वीरेंद्र गोठड़ी एवं अन्य आरोपियों के ठिकानों के बारे में गहनता से पूछताछ की जा सके. जिला पुलिस कप्तान द्वारा स्वयं निजी रूप से इस पूरे घटनाक्रम पर निगरानी की जा रही है.