
जिले में 11 साल के बच्चे के साथ गांव के ही शख्स ने कुकर्म करने की कोशिश की. पीड़ित बच्चे ने पिता को आपबीती बताई तो मामला पुलिस में दर्ज कराया गया.
जींद: जिले के अलेवा पुलिस इलाके के एक गांव में होलिका दहन के दिन गांव के ही एक युवक ने 11 साल की बच्चे के साथ कुकर्म करने की कोशिश की. बच्चे को अकेला देख गांव के एक शख्स ने बच्चे के साथ जबरदस्ती करने की कोशिश की गई.
पीड़ित बच्चे के पिता ने बताया कि वह बालाजी मेहंदीपुर पूजा-अर्चना के लिए गया हुआ था. होलिका दहन के दिन उसका लड़का दहन पर पूजा के लिए गया था. इस दौरान गांव के ही जितेंद्र उर्फ काला ने उसके 11 साल के बच्चे को एक सुनसान जगह पर ले जा कर कुकर्म करने की कोशिश की.
पीड़ित ने शाम को घर आने पर अपने पिता को आपबीती बताई तो वह तुरंत बच्चे को साथ लेकर मामले की शिकायत करने थाने पहुंचे.
पुलिस ने पीड़ित बच्चे के पिता की शिकायत पर गांव के ही जितेंद्र के खिलाफ पॉक्सो एक्ट तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.