
जिले के सरकारी स्कूलों को 27 मार्च तक स्कूलों को कक्षा अनुसार सीटों का ब्योरा देना था, लेकिन समय निकलने के बाद भी जब सीटों का ब्योरा नहीं आया तो बीईओ ने सभी 65 स्कूलों की सूची तैयार कर डीईओ व डीईईओ को उचित कार्रवाई के लिए भेज दी है.
कैथल: 134ए के आवेदन 28 मार्च से ब्लॉक स्तर पर शुरू हो गए हैं. कैथल ब्लॉक के 109 स्कूलों में से 65 स्कूल अभी भी ऐसे हैं जिन्होंने अपने स्कूलों में खाली सीटों का ब्योरा नहीं दिया. ऐसी स्थिति में अभिभावकों व विद्यार्थियों को आवेदन के समय स्कूलों की पसंद लिखते समय दिक्कत होगी.
विभाग ने कई बार स्कूलों को सीटें उपलब्ध करवाने के आदेश दिए. 27 मार्च तक स्कूलों को कक्षा अनुसार सीटों का ब्योरा देना था, लेकिन समय निकलने के बाद भी जब सीटों का ब्योरा नहीं आया तो बीईओ रतिराम ने सभी 65 स्कूलों की सूची तैयार कर डीईओ व डीईईओ को उचित कार्रवाई के लिए भेज दी है.
28 मार्च से चार अप्रैल तक ब्लॉक स्तर पर आवेदन किए जाने हैं. 5 अप्रैल को पेपरों से पहले सूची लगाई जाएगी. 7 अप्रैल को परीक्षा होगी. आवेदन के समय आय प्रमाण-पत्र, रिहायशी प्रमाण पत्र, पुराने स्कूल का वर्तमान परिणाम, फोटो लगाने के साथ फार्म भरना है. फार्म के दूसरे पेज पर पांच स्कूलों की पसंद प्रस्तुत करनी है. अभी तक स्कूलों की तरफ से सूची न आने पर बीईओ ने कार्रवाई के लिए डीईओ व डीईईओ को लिखा है.
जब जिला शिक्षा अधिकारी शमशेर सिरोही से बात की गई तो उन्होंने कहा कि हां कुछ स्कूल है जिन्होंने अभी तक 134 के अधीन आई सीटों का विवरण नहीं दिया. हमने उनको 2 दिन का समय दे दिया है 2 दिन के अंदर वह अपने सीटों का ब्यौरा हमें दे देंगे. उन स्कूलों के द्वारा विवरण न देने का एक मुख्य कारण यह था कि उनका पिछले वर्ष का बकाया बाकी था. जिसकी हमने डिटेल ले ली है और उनके अकाउंट में पैसे डाल दिया जाएंगे.
वहीं जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि जो 134 a के फार्म मैनुअल नहीं लिए जाएंग. यह सब वेबसाइट पर जाकर वहां पर अपने आईडी कार्ड बीपीएल कार्ड आदि अपलोड करें और वहीं से फार्म भरे और ऑनलाइन ही अबकी बार स्कूल में एडमिशन दिया जाएगा. उसको ऑनलाइन पता लग जाएगा कि मेरा एडमिशन कौन से स्कूल में हुआ है और उसके 2 दिन बाद अध्यापक उनके कागजात की वेरिफिकेशन करके उनको दाखिला दे दिया जाएगा.