
ब्रज की पुष्प होली की छवि आज हरियाणा में दिख रही है. सूबे के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कार्यकर्ताओं के साथ फूलों की होली खेल रहे हैं.
सिरसा: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल कैथल पहुंचे. मुख्यमंत्री मनोहर लाल सिरसा के एक निजी पैलेस में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत की. यहां मुख्यमंत्री ने जिले के भाजपा कार्यकर्ताओं और आमजन के साथ पुष्प होली खेली.
लोकसभा चुनाव की तारीख की घोषणा होने के बाद नेताओं ने पार्टी बदलना चालू कर दिया है. इसी कड़ी में आज होली मिलन समारोह के दौरान सीएम मनोहर लाल की अगुवाई में कांग्रेस नेता नरेश ढांडे और कैथल नई अनाज मंडी के प्रधान कृष्ण मित्तल ने भाजपा में शामिल हो गए.
कैथल में होली मिलन समारोह में मुख्यमंत्री ने संबोधित करते हुए कहा कि होली नाम का उत्सव विभिन्न रंगों भरा है. आज का उत्सव हर्षोल्लास का है. हम होली रंगों व पानी से नहीं बल्कि फूलो से मनाएंगे. हमें अपने सारे मतभेद भुला कर आपसी प्रेम से रहना चाहिए. हर 5 साल ने एक लोकतांत्रिक का उत्सव चुनाव होता है. भारत का लोकतंत्र दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र है.
एक वर्ष में 2 बार ये चुनावी उत्सव आएगा. जो 12 मई को लोकसभा का और अक्टूबर में विधानसभा का चुनाव आयेगा. विपक्ष का एक काम होता है सत्ता पक्ष की आलोचना करना है. जनता हो हम दोनों में से तोलना है कि 70 साल में कांग्रेस ने काम किए या हमने 5 साल में.
सीएम ने कहा कि मोदी जी ने ऐसा काम किया है कि न खाऊंगा न खाने दूंगा. हमने पारदर्शिता से काम किए हैं. युवा तो दूर भी नौकरी कर सकते हैं पर महिलाएं और लगभग 55 वर्ष वालों को हमने पास में नौकरी दी है. पहले नौकरी पर्ची और खर्चे के आधार पर मिलती थी. अब बिना पैसे के नौकरी मिलती है. काबिल युवाओ को नौकरी मिल रही है.
मुख्यमंत्री ने कहा कि सीएम विंडो में एक महीने में किसी भी समस्या का हल होता है. अगर कोई दिक्कत है तो वो भी बताया जाता है. अब तक साढ़े पांच लाख शिकायत सीएम विडो पर आई हैं. जिसमें से साढ़े चार लाख का निवारण हुआ है.
केंद्र सरकार ने आयुष्मान भारत जैसी योजनाओं शुरु की हैं. किसानों को 6 हजार दिए हैं. मजदूरों के लिए भी हम योजना लेकर आए हैं. जिसमे 15 हजार मासिक कमाने वाले मजदूरों को लाभ होगा. पत्रकारों के लिए भी हमने योजनाएं लागू की हैं. कुछ और भी नई योजनाएं लेकर आ रहे हैं.
सीएम ने रणदीप सुरजेवाला पर निशाना साधते हुए कहा कि जो लोग अपना घर छोड़कर जींद जाकर अपना घर ढूंढते हैं जनता को उनसे सावधान रहना चाहिए.