
कैथल के सिटी स्कवेयर भ्रष्टाचार मामले में नगर परिषद चेयरमैन समेत 11 लोगों पर एफआईआर दर्ज की गई है. ड्रीम सिटी स्कवेयर का पूरा प्रोजेक्ट 38.39 करोड़ का है. इस मामले में 1.88 करोड़ के भ्रष्टाचार की बात सामने आई है.
कैथल: शहर से वार्ड 8 के पार्षद राकेश सरदाना ने पांच नवंबर 2018 को अर्बन लोकल बॉडी के डायरेक्टर को सिटी स्कवेयर में भ्रष्टाचार की शिकायत दी थी. उनका आरोप था कि ड्रीम प्रोजेक्ट सिटी स्कवेयर में गैरकानूनी तरीके से बिल्डरों को करोड़ो रुपयों का फायदा पहुंचाया गया है. साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि सिटी स्कवेयर में पाइल टेस्टिंग, डीएनआई नियमों में बदलाव कर बिल्डरों को गलत तरीके से काफी लाभ पहुंचाया गया है.
सीएम विंडो पर की शिकायत
शिकायतकर्ता ने मामले में जांच न होते देख 8 नवंबर को इसकी सूचना सीएम विंडो पर दी. इसके बाद 11 जनवरी को म्यूनिसिपल एक्ट के तहत आपातकालीन बैठक बुलाई गई. आपको बता दें बैठक में राकेश सरदाना ने तथ्यों के साथ बिल्डरों को गलत तरीके से करोड़ो रुपयों का फायदा पहुंचाने का खुलासा किया था. इसके बाद 24 जनवरी को तीन सदस्यों की कमेटी बना कर डीसी को सौंपी, जिसकी अध्यक्षता एडीसी ने की.