
नवीन जिंदल ने कहा कि 2014 में गुलहा हलके ने उन्हें भारी बहुमत से कांग्रेस पार्टी में बनाया था. उन्होंने कहा कि लोगों को दुख है कि जिन्हें उन्होंने सांसद बनाया, उसने हरियाणा में भाईचारे को खराब किया.
कैथल: गुहला चीका में पूर्व सांसद और कांग्रेस के कुरुक्षेत्र लोकसभा से भावी उम्मीदवार नवीन जिंदल ने गुहला चीका पहुंचकर कार्यकर्ताओं की मीटिंग ली और उन्हें संबोधित किया. चुनावी ताल ठोकते हुए जिंदल ने कहा कि कांग्रेस बीजेपी द्वारा किए गए नुकसान की भरपाई करेंगी.
नवीन जिंदल ने सांसद एवं लोकतंत्र सुरक्षा मंच के अध्यक्ष राजकुमार सैनी पर निशाना साधते हुए कहा कि राजकुमार सैनी ने प्रदेश का भाईचारा और जातिवाद का भेदभाव फैलाया. जिस कारण प्रदेश में जाट आरक्षण जैसे दंगे हुए और प्रदेश का भाईचारा खराब हुआ. जिंदल ने कहा कि भाजपा के सांसद फ्लॉप रहे तो लोगों ने कांग्रेस को सत्ता में लाने का मन बनाया.