
सोमवार देर रात राजोंद गांव के ग्रामीणों ने दो पुलिस वालों की जमकर पिटाई कर दी. ग्रामीणों ने दोनों पुलिस कर्मियों को एक महिला के साथ उसके घर में आपत्तिजनक व्यवस्था में पाया. जिसके बाद भीड़ बेकाबू हो गई और पुलिसवालों को बंधक बना लिया.
कैथल: जिले के राजौंद क्षेत्र के एक गांव से सामने आई घटना ने पुलिस प्रशासन की छवी पर काला बटा लगाने का काम किया है. दरअसल मामला सोमवार देर रात का है जब ग्रामीणों को खबर लगी कि एक घर में दोव पुलिसकर्मी किसी एक महिला के साथ हैं. इसके बाद काफी ज्यादा तादाद में लोग वहां पहुंच गए और दोनों पुलिस कर्मियों को महिला के साथ आपत्तिजनक अवस्था में देख लिया. जैसे ही घटना की सूचना राजौंद पुलिस प्रभारी को मिली तो वह पुलिस दल के साथ मौके पर पहुंचे और कार्रवाई का आश्वासन देकर दोनों को छुड़वाया गया. बाद मे दोनों पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर ग्रामीण राजौंद थाने में पहुंच गए.
मुलाजिमों को बचाते नजर आए डीएसपी
साथ ही डीएसपी विनोद शंकर कहीं ना कहीं अपने मुलाजिमों को बचाते भी नजर आए. उन्होंने कहा कि हमारे एक एसपीओ का उनके यहां आना जाना था जो गांव वालों को पसंद नहीं था. उस दिन उस एसपीओ के साथ एक कॉन्स्टेबल और चला गया जिससे गांव वालों को इस बात की भनक लग गई. इसी गुस्से में गांव के लोगो ने वहां पहुंच कर उन दोनों को पकड़ लिया और पुलिस को फोन किया. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर ग्रामीणों के कहने पर दोनो खिलाफ विभागीय कार्रवाई की है.