
एसडीएम संजय कुमार और डीएसपी मौके पर पहुंचे. डीएसपी प्रमोद कुमार ने बताया कि सांझी जमीन को लेकर ये पूरा विवाद हुआ है. जिसमें एक कमेटी बनाई गई थी. कमेटी ने 90 फुट जमीन एक पक्ष को और 110 फुट दूसरे पक्ष को दे दी थी.
कैथल: दो समुदाय के लोगों में सांझी दीवार को लेकर उस समय झगड़ा हो गया जब एक पक्ष के लोगों ने गलत तरीके से दीवार की नींव को रख दिया. मामला इतना बढ़ गया की एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष के लोगों पर तेजधार हथियार से हमला कर दिया.
बता दें कि मामला उस समय का है जब एक पक्ष के लोग गुरुद्वारा साहिब पार्क में बैठक कर रहे थे. तभी दूसरे पक्ष के लोगों ने आकर एक पक्ष पर हमला कर दिया. बताया जा रहा है कि हमले में ज्यादातर महिलाएं और युवा मौजूद थे. झगड़े में करीब 17 लोगों के गंभीर होने की सूचना मिली है. जिन्हें आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया गया. वहीं झगड़े में ज्यादा घायल लोगों को पटियाला रेफर किया गया है.
मामले की सूचना मिलने पर एसडीएम संजय कुमार और डीएसपी मौके पर पहुंचे. डीएसपी प्रमोद कुमार ने बताया कि सांझी जमीन को लेकर ये पूरा विवाद हुआ है. जिसमें एक कमेटी बनाई गई थी. कमेटी ने 90 फुट जमीन एक पक्ष को और 110 फुट दूसरे पक्ष को दे दी थी. लेकिन एक पक्ष के लोगों ने अपनी नींव भरनी शुरू कर दी जिसके दूसरे पक्ष ने विरोध किया और उसके बाद दोनों पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया.