
प्रबंधक के व्यवहार से तंग होकर अचानक बालभवन से 24 बच्चे रात के अंधेरे में निकल गए. सभी बच्चे प्रबंधक की शिकायत करने के लिए विधायक आवास पर जा पहुंचे.
करनाल: मधुबन स्थित हरियाणा राज्य बाल भवन के संचालन पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं. बाल भवन प्रबंधको के शोषण से तंग होकर 24 बच्चे बाल भवन छोड़ कर बाहर निकल गए. बच्चे नंगे पांव कई किलोमीटर दूर स्थित विधायक हरविन्द्र कल्याण के निवास पर जा पहुंचे. अपनी आप बीती विधायक को सुनाई.
अचानक ही बाल भवन से इतनी मात्रा में बच्चों के गायब होने से बाल भवन में हडकंप मच गया. बाल भवन के प्रबधकों ने इसकी सूचना तुरंत मधुबन पुलिस स्टेशन में दी. सूचना मिलते ही पुलिस की जिप्सी बच्चों को ढुंढने के लिए निकल पड़ी. बाद में पुलिस को पता चला कि सभी बच्चे विधायक हरविंद्र कल्याण के पास पहुंचे हैं. सभी बच्चों ने एक लिखित शिकायत विधायक कल्याण को दी. शिकायत में बच्चों ने बताया कि जब से बाल भवन के प्रबधंक राज सिंह आए हैं. तभी से सभी बच्चों के साथ भेदभावपूर्ण रवैया अपना रहे हैं.
जब बच्चे उनसे खाने, कपडों और जूते,चप्पलों की मांग करते हैं तो प्रबधंक उन्हें धमकाता है. धमकी देता है कि मैं जो चहुंगा आप को वही करना होगा. आप कही भी मेरी शिकायत कर सकते हैं. इतना ही नहीं बच्चों ने आरोप लगाया कि प्रबधंक बात-बात पर बच्चों के साथ गाली गलौच करते हैं. प्रबधंक का यह व्यवहार आज से ही नहीं पिछले कई माह से चला आ रहा हैं.
बाल भवन के सभी बच्चे घुटन महसूस कर रहे थें. बच्चों की शिकायत सुनने के बाद विधायक कल्याण सभी बच्चों को अपनी गाडियों में बैठाकर बाल भवन में छोड़कर आए. अधिकारियों को जमकर लताड़ लगाते हुए कहा कि अगर हाईवे क्रास करते समय कोई हादसा हो जाता, तो कौन जिम्मेवार होता. लेकिन उनकी किसी भी बात को उत्तर नहीं दे पाए.