
गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने करनाल की ओर आ रहे एक युवक की गाड़ी की तलाशी ली. तलाशी के दौरान पुलिस को उसके पास से 277किलो चूरा पोस्त बरामद हुआ, जिसके बाद पुलिस ने गाड़ी चालक को गिरफ्तार कर लिया.
करनाल:पुलिस की सीआईए-1 की टीम को बड़ीकामयाबी मिली है. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर 277 किलो चूरा पोस्त नशीला पदार्थ बरामद किया है. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एक व्यक्ति को जो अपनी डिजायर गाड़ी में भारी मात्रा में नशीला पदार्थ लेकर करनाल की ओर आ रहा था.
पुलिस का कहना है कि पुलिस ने नाकेबंदी कर गुप्त सूचना के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार किया है और अब इसे अदालत में पेश कर रिमांड कर लिया जाएगा. इसके बाद आगे की पूछताछ की जाएगी कि वह यह नशीला पदार्थ किसे देने जा रहा था और किस किस जगह इस नशीले पदार्थ की सप्लाई करता है.
बताया जा रहा है कि आरोपी पर इससे पहले भी लाडवा में एक मुकदमा दर्ज है और वह करनाल के खानपुर गांव का रहने वाला है. उसका खुद का एक ढाबा भी है, जहां पर वह ढाबे की आड़ में नशीला पदार्थ बेचा करता था.इसकी जांच में पुलिस जुट गई है.