
जानकारी के मुताबिक आग लगने से पहले फैक्ट्री में दो धमाके हुए थे, जिसके बाद आग ने पूरी फैक्ट्री को अपनी चपेट में ले लिया.
करनाल: घोघड़ीपुर फाटक के पास स्थित एक पटाखा फैक्ट्री में देर शाम जबरदस्त ब्लास्ट हो गया. जिसके बाद पूरी फैक्ट्री में भीषण आग लग गई.इस आगजनी में चार मजदूरों के झुलसने की सूचना है, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.
घायल चार मजदूरों में से तीन की हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है. जानकारी के मुताबिक आग लगने से पहले फैक्ट्री में दो धमाके हुए थे, जिसके बाद आग ने पूरी फैक्ट्री को अपनी चपेट में ले लिया. आग की सूचना मिलने पर मौके पर ही फायर ब्रिगेड की गाडियां और पुलिस बल पहुंचा. जिन्होंने स्थानीय लोगों की मदद से आग को काबू पाया और घायलों को अस्पताल पहुंचाया.
ये भी पढ़िए: हांसी पुलिस ने पकड़ी नशे की बड़ी खेप, 25 क्विंटल गांजा पत्ती सहित आरोपी गिरफ्तार
जानकारी के मुताबिक, इस हादसे से फैक्ट्री मालिक को काफी नुकसान हुआ है. दीवारों, छतों से लेकर मशीन और अन्य सामान भी जलकर खाक हो गया है. वहीं फैक्ट्री में हुआ धमाका इतना तेज था कि आस-पास के लोग सहम गए. बताया जा रहा है कि पटाखा फैक्ट्री में पटाखे, फुलझड़ी, आतिशबाजी बनती थी.