
गुरुवार के दिन करनाल नेशनल हाईवे पर बने मधुबन फ्लाईओवर के पास एक बड़ा हादसा हुआ है. हादसे में एक टूरिस्ट बस पूरी तरह से दुर्घटना ग्रस्त हो गई. टूरिस्ट बस अमृतसर से दिल्ली सैलानियों को लेकर जा रही थी, जिस दौरान ये हादसा हुआ.
करनाल: हाईवे पर टूरिस्ट बस के दुर्घटना ग्रस्त होने के बाद से ही बचाव कार्य जारी रहा और बस में बैठे सभी यात्रियों को निकाल लिया गया. दरअसल बस अमृतसर से सैलानियों को दिल्ली लेकर जा रही थी. जानकारी के अनुसार बस में सभी एनआरआई परिवार थे.
बस चालक के मुताबिक जैसे ही वह मधुबन फ्लाई ओवर पर पहुंचा, तभी सामने से एक वाहन गलत दिशा से आ रहा था और संतुलन बिगड़ने के कारण टेम्पू ट्रेवलर पलट सड़क पर पलट गया. इस हादसे में अब तक 6 लोगों के घायल होने की खबर है.