
पूर्व सीपीएस बख्शीश सिंह विर्क ने कहा कि मुख्यमंत्री मनहोर लाल खटटर द्वारा बताया गया था कि असंध विधानसभा क्षेत्र के जुंडला कस्बे में रैली करना चाहते हैं, जिसको लेकर लेकर हम ने पूरी तैयारियां कर ली है.
करनाल: जुंडला में 28 मार्च को मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर कि करनाल लोकसभा क्षेत्र में पहली रैली होने जा रही है. इस रैली को लेकर पूर्व सीपीएस औरविधायक बख्शीश सिंह विर्क रैली स्थान का दौरा किया. उन्होंने दौरे के दौरान कार्यकर्ताओं को जरूरी दिशा निर्देश दिए.
पूर्व सीपीएस बख्शीश सिंह विर्क ने कहा कि मुख्यमंत्री मनहोर लाल खट्टर द्वारा बताया गया था कि असंध विधानसभा क्षेत्र के जुंडला कस्बे में रैली करना चाहते हैं, जिसको लेकर लेकर हम ने पूरी तैयारियां कर ली है.
उन्होंने बताया की करनाल लोकसभा की यह बहुत बड़ी रैली होगी और यहीं से हम लोकसभा चुनाव की शुरूआत करने जा रहे हैं. उन्होंने दावा किया कि लोकसभा चुनाव में हमारी पार्टी 400 के करीब सीटों पर जीत दर्ज करेगी.
संवाददाता द्वारा बाहरी व्यक्ति को टीकट दिए जाने की बात के जवाब में बख्शीश सिंह ने कहा कि संगठन जिसे टिकट देगा हम उसके साथ है और भारी मत से उसे जिताएंगे.