
कुरूक्षेत्र इस्माइलाबाद का युवक अशोक ईरान में जेल काट रहा है. अशोक बतौर कैप्टन एक शिप पर काम करता था. शिप में अवैध तेल ले जाने के जुर्म में अशोक सहित 6 क्रू मेंबर्स को जेल में डाल दिया गया है.
कुरुक्षेत्र: इस्माइलाबाद के रहने वाले अशोक कुमार एक ईरान की कंपनी में बतौर कैप्टन काम कर रहा था. उनका शिप तेल की सप्लाई कर रहा था, लेकिन जब कैप्टन को मालूम हुआ कि उनके शिप में रखा हुआ तेल का जखीरा गैरकानूनी तरीके से जा रहा है. उन्होंने इसका विरोध किया.
अशोक और उनकी टीम ने तेल ले जाने सा मना कर दिया. 8 महीने के एग्रीमेंट के चलते कंपनी ने उनको दबाव के तहत काम करवाना जारी रखा. इस बीच शिप को समुद्री कानून के तहत हिरासत में ले लिया गया. सभी क्रू मेंबर्स को जेल भेज दिया गया.
अशोक के परिवार वालों का हाल बेहाल है. मदद की गुहार लगाने के लिए परिवार सांसद राजकुमार सैनी के पास पहुंचा. सांसद ने उनको भरोसा दिलाया कि वह अपने स्तर पर हर संभव प्रयास करेंगे. विदेश मंत्रालय को को चिट्ठी लिखेंगे.
अशोक सहित 6 क्रू मेंबर भारतीय हैं. जबकि एक सदस्य ईरानी है. कैप्टन अशोक कुमार के परिजनों को किसी दूसरे शिप पर तैनात भारतीय कैप्टन ने सूचना दी कि उनके शिप को हिरासत में ले लिया गया है.