
बीजेपी का 'मैं भी चौकीदार' अभियान हो रहा ट्रोल. राजकुमार सैनी ने भी कसा तंज.
कुरुक्षेत्रः पिछले दिनों 'मैं भी चौकीदार अभियान' का आगाज करते हुए बीजेपी के तमात बड़े नेताओं ने अपने ट्वीटर हैंडल पर नाम के आगे चौकीदार लिख दिया था. लेकिन ये अभियान फेमस होने से ज्यादा ट्रोल हुआ. वहीं देशभर में विपक्षियों ने भी बीजेपी को भी खूब निशाने पर लिया. वहीं अब राजकुमार सैनी ने भी बहती गंगा में हाथ धो लिए.
कुरुक्षेत्र में पत्रकारों से बात करते हुए राजकुमार सैनी ने भाजपा के चौकीदार मिशन पर तंज कसा. सैनी ने कहा कि जिस तबके का चौकीदार होने का दावा भाजपा और प्रधानमंत्री कर रहे हैं उस तबके को चौकीदार की कोई जरूरत नहीं होती. साथ सैनी ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि चौकीदार की बड़े लोगों को जरूरत होती है और उन्हीं के चौकीदार मोदी बने हुए हैं.
साथ ही सांसद ने आरोप लगाया जब हरियाणा में आरक्षण के नाम पर नंगा नाच हुआ था, उस वक्त चौकीदार कहां था?
आरोपों की लगाई झड़ी
वहीं सांसद ने ये भी कहा कि कुरुक्षेत्र धार्मिक पवित्र शहर है. इसका दर्जा दिलवाने के लिए उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने प्रस्ताव रखा और पवित्र होली सिटी के नाम पर करीब 200 करोड़ रुपये मंजूर हुए.
'सैना के नाम पर राजनीतिकरण'
साथ ही सांसद ने आरोप लगाया कि सेना का मनोबल ऊंचा करने के बजाय लोग अपनी पीठ खुद थपथपा रहे हैं. सांसद ने तंज कसाते हुए कहा कि40 शहीदों की चिताओं अभी ठंडी भी नहीं हुई थी कि युद्ध बंदी के छूटने का जश्न मनाया गया.