
पिछली बार बसपा के टिकट पर गुरुग्राम लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ चुके धर्मपाल राठी पहलवान कांग्रेस पार्टी में शामिल हो गए.
नूंह: पिछली बार बसपा के टिकट पर गुरुग्राम लोकसभा से चुनाव लड़ चुके धर्मपाल राठी पहलवान कांग्रेस पार्टी में शामिल हो गए. इसी के साथ उन्होंने गुरुग्राम लोकसभा से चुनाव लड़ने के भी संकेत दे दिए और चुनाव की तैयारी में जुट गए. धर्मपाल राठी नई दिल्ली में कांग्रेस मुख्यालय अपने हजारों समर्थकों के साथ पहुंचे. वहां आयोजित सभा में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता तथा हरियाणा के प्रभारी गुलाम नबी आजाद, हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा, कांग्रेस के हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष अशोक तंवर, सांसद दीपेन्द्र सिंह हुड्डा, नवीन जिंदल, किरण चौधरी, पूर्व मंत्री कुमारी शैलेजा की उपस्थिति में कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए. भूपेन्द्र सिंह हुड्डा एवं गुलाम नबी आजाद की अनुशंसा पर अशोक तंवर ने कांग्रेस पार्टी का पट्टा पहनाकर धर्मपाल राठी को कांग्रेस में शामिल कराया और उनका पार्टी में स्वागत किया. इस मौके पर कांग्रेस के हजारों कार्यकर्ता मौजूद रहे.
कांग्रेस पार्टी में शामिल होने के बाद पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि अगर पार्टी उन्हें गुरुग्राम लोकसभा सीट से टिकट देती है तो वे चुनाव लड़ेंगे. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव लड़ने की उन्होंने पूरी तैयारी कर ली है. कांग्रेस पार्टी में शामिल होने के प्रश्न पर उन्होंने कहा कि बीजेपी से मुकाबला करने के लिए देश में कांग्रेस पार्टी ही एकमात्र विकल्प है. धर्मपाल राठी ने कहा कि अगर वे लोकसभा चुनाव लड़ते हैं तो मेवात, तावड़ू, गुरुग्राम, रेवाड़ी, पटौदी एवं बावल की जनता उनके साथ है.