
जिले में गुरुद्वारे के पास गायब हुई तीन साल को बच्ची लोगों की सूझबूझ से गलत हाथों में जाने से बचा लिया गया.
नूंह: शहर के गुरुद्वारे के पास बाजार में तीन साल की बच्ची खो जाने से हड़कंप मच गया. दरअसल मंगलवार को बाजार में अपने माता-पिता से तीन साल की बच्ची बिछड़ गई. जो काफी देर तक रोते हुए इधर-उधर भटकती रही. बच्ची को रोता देख लोग उससे उसके माता-पिता के बारे में पूछने लगे. लेकिन बच्ची कुछ नहीं बता पाई.
लोगों ने गलत महिला से बच्ची को बचाया
इतने में एक अनजान महिला ने मौके का फायदा उठाते हुए बच्ची को अपना बताया. लेकिन महिला पर शक होते ही लोगों की सूझबूझ से बच्ची को बचा लिया गया. इसके बाद लोगों ने बच्ची को पुलिस को सौंप दिया.
पुलिस ने बच्ची को सकुशल सौंपा
घंटो बीत जाने के बाद बच्ची के मां बाप चौकी में पहुंचे और पुलिस ने बच्ची को सकुशल सौंप दिया. बच्ची को पाकर माता पिता की आंखो में खुशी के आंसू आने लगे. बच्ची के माता-पिता ने स्थानीय लोगों सहित पुलिस का धन्यवाद दिया.