
नूंह और पलवल की कबड्डी टीम के बीच मुकाबले करवाए गए. दोनों जिलों की कबड्डी खिलाड़ियों के बीच मैच कराने का मकसद सिर्फ इतना था कि अगले महीने होने जा रहे स्टेट चैंपियनशिप में नूंह जिले की टीम अच्छा प्रदर्शन कर सके.
नूंह:अगले महीने यानी मार्च में कबड्डी की स्टेट चैंपियनशिप में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए नूंह की टीम ने कमर कसली है. जिसको लेकर पलवल और नूंह जिले की चार टीमों के बीच कबड्डी के मुकाबले कराए गए और इन मुकाबलों को देखने के लिए लोगों की अच्छी खासी भीड़ भी देखने को मिली.
अगले महीने होने जा रहे स्टेट चैंपियनशिप में नूंह जिले की टीम पहली बार कबड्डी का मैच खेलेगी और इसलिए अभी दोनों जिलों की कबड्डी खिलाड़ियों के बीच मैच कराने का मकसद भी सिर्फ इतना है कि जिले के प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को तराशा जाए ताकि वो टूर्नामेंट में बहतर प्रदर्शन कर सकें.
नूंह जिले के खिलाड़ियों को ट्रेनिंग देने के लिए अंतरराष्ट्रीय कबड्डी कोच वेदराम शर्मा आगे आए हैं जो जिसके बाद खिलाड़ियों में काफी उत्साह है और वो पूरे जी-जान से प्रैक्टिस में लगे हुए हैं. इस तरह की खेल तरह की प्रतियोगिताओं को लेकर जिले के खिलाड़ियों में काफी उत्साह है और ये खिलाड़ी स्टेट चैंपियनशिप के लिए पूरी तरह से तैयार दिख रहे हैं.
ये भी पढ़िए: CM सहित कई लोगों को HC के वकील का नोटिस, जेपी दलाल के किसानों पर दिए बयान पर मांगा जवाब