कपड़े खरीदकर घर लौट रहे थे दोनों, हादसे में एक की मौत और दूसरा घायल

नूंह के पिनगवां खंड के दो लड़कों को मंगलवार देर शाम एक वैगनआर गाड़ी ने टक्कर मार दी. इस हादसे में एक लड़के की मौके पर ही मौत हो गई और दूसरे लड़के का अस्पताल में इलाज चल रहा है.
नूंह: हादसा मंगलवार देर शाम हुआ जब 18 वर्षीय मुस्तकीन और 14 वर्षीय सलमान कपड़े खरीदने के लिए बाजार गए हुए थे. मिली जानकारी के अनुसार दोनों लड़के तकरीबन 8 बजे अपनी बाइक पर कपड़े खरीद कर घर वापस लौट रहे थे. उसी समय एक वैगनआर गाड़ी ने उन्हें सामने से जोरदार टक्कर मार दी और मुस्तकीन की मौके पर ही मौत हो गई, तो वहीं सलमान गंभीर रूप से घायल हो गया.
शमशुद्दीन, थाना प्रभारी