
पीड़िता अरसीना का आरोप है कि ससुराल पक्ष के लोग उससे दहेज की मांग करते हैं. इतना ही नहीं दहेज के लिए वो लोग उसके साथ मारपीट करते हैं और उसे छोड़ने की बात कहते हैं.
नूंह: पिनगवां थाना क्षेत्र के शिकारावा गांव की अरसीना ने अपने ससुराल (गांव इसनाका जिला भरतपुर) पक्ष के लोगों पर दहेज की मांग का आरोप लगाया है. दिव्यांग पीड़िता ने इस बारे में पुलिस को शिकायत देकर ससुराल पक्ष के लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.
पीड़िता अरसीना ने पुलिस को दी हुई शिकायत में कहा कि उसकी शादी भरतपुर जिले के इसनाका गांव के रहने वाले रफीक के साथ हुई थी. शादी में पिता ने अपनी हैसियत के अनुसार बाइक, नकदी सहित अन्य सामान दिया था. लेकिन पीड़ित पक्ष का आरोप है कि ससुराल पक्ष के लोग आए दिन दहेज की मांग करते रहते हैं.
इस बारे में मना किया तो आए दिन झगड़ा व मारपीट करने लगे. कई बार पंचायत हुई, लेकिन दहेज के लोभी आदत से बाज नहीं आए और दहेज न लाने पर घर से निकालने की धमकी देने लगे. इस बारे में मायके वालों को बताया जिसके बाद पुलिस को शिकायत देकर मामले से अवगत करवाया. पीड़िता ने पुलिस को दी हुई शिकायत में ससुराल पक्ष के लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.