
टक्कर मारने के बाद आरोपी बाइक चालक मौके से फरार हो गया. राहगीरों ने घायल अवस्था में सुरेश को उपचार के लिए सिविल अस्पताल में दाखिल कराया गया. जहां चिकित्सकों ने सुरेश को मृत घोषित कर दिया.
पलवल: होड़ल-सौंदहद मार्ग पर दो बाइक्स की भिडंत में एक बाइक सवार 28 वर्षीय युवक की मौत हो गई. जबकि दूसरा बाइक सवार घटना के बाद मौके से फरार हो गया.
पुलिस ने मृतक के भाई की शिकायत पर अज्ञात चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.
नूंह जिले के रिठ्ठ गांव निवासी निर्मल ने बताया कि उसका भाई सुरेश सोमवार को बाइक पर सवार होकर घर से वृंदावन के लिए गया था. वृंदावन वापस आते समय होड़ल व सौंदहद के मध्य से सामने से आ रही तेज रफ्तार बाइक ने सुरेश की बाइक को टक्कर मार दी.
टक्कर मारने के बाद आरोपी बाइक चालक मौके से फरार हो गया. राहगीरों ने घायल अवस्था में सुरेश को उपचार के लिए सिविल अस्पताल में दाखिल कराया गया. जहां चिकित्सकों ने सुरेश को मृत घोषित कर दिया.
जांच अधिकारी एएसआई कृष्ण कुमार ने बताया कि मृतक के परिजनों की शिकायत पर दूसरी बाइक के अज्ञात चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया है.