
आजकल के बच्चे इतने जिद्दी हो गए हैं ये तो सभी को पता है, लेकिन इस बच्चे की जिद इसे मां-बाप से दूर ले गई. आखिर किस वजह से दो साल तक के लिए आंखों से ओझल हुआ मां-बाप का चांद?
पलवल: मां-बाप की डांट का एक बच्चे को इतना बुरा लगा कि उसने घर ही छोड़ दिया. परिजनों को दो साल बाद अपना खोया हुआ बेटा फिर से मिला तो चेहरे पर रोनक बढ़ गई. लंबे वक्त के बाद जब बच्चा परिजनों से मिला तो सबकी आंखों नम थी.
दिल्ली के शाइन बाग निवासी एफाक अशलम के पैरों तलो उस समय जमीन खिसक गई. जब उसका 12 साल का बेटा उसकी डांट खाने के बाद घर से चला गया. काफी तलाशी के बाद परिजन थक हारकर ऊपर वाले की नियति मान दिल पर पत्थर रख बैठ गए. ढाई साल बाद जब हरियाणा से उन्हें बेटे के मिलने की सूचना मिली तो उन्हें सांस आई.
दो साल बाद अपने बच्चे को पाकर परिजनों की आंखे प्यार से नम हो गई और उन्होंने 15 वर्षीय बच्चे को गले से लगाया. वहीं किशोर के माता-पिता ने आश्रम, जिला बाल कल्याण समिति का उनके बच्चे को उनसे मिलाने के लिए तहे दिल से धन्यवाद किया.