
होडल सीआईए ने बुधवार के दिन दिल्ली के चार युवाओं को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 80 जिन्दा राउंड बरामद किए हैं.
पलवल: अकसर ये सुनने को मिलता हैं कि गरीब तबके के लोग जो शिक्षा नहीं ले पाते वो अपराध की दुनिया में अपने कदम बढ़ाते हैं, लेकिन ऐसा नहीं है क्योंकि अब अच्छे खासे परिवार के पढ़े लिखे बच्चे भी अपराध की ओर बढ़ रहे हैं. ऐसा एक मामला जिले के होडल शहर से आया जहां सीआईए ने चार अच्छे घर के युवाओं को 80 जिन्दा राउंड के साथ गिरफ्तार किया है.
जांच अधिकारी ने बताया कि सभी गिरफ्तार युवक दिल्ली के रहने वाले हैं. उनकी पहचान विजय कुमार, दीपक, विजय और वकरम के रुप में हुई है. पुलिस ने बताया मामले की जांच के दौरान पता चला कि आरोपी युपी से सस्ते दाम में पिस्टल के कारतूस खरीद कर आगे उसे दुगने दामों पर बेच कर अच्छी कमाई कर लेते थे.
पुलिस ने ये भी बताया कि आरोपियों से पूछताछ में पता चला कि ये बेरोजगार थे और जेब खर्चे के लिए ऐसा करते थे. पुलिस ने आरोपियों को होडल में की गई नाकाबंदी में तलाशी के दौरान गिरफ्तार किया. फिलहाल पुलिस ने इन्हें अदालत में पेश कर रिमांड पर ले लिया है और आगामी कार्रवाई की जा रही है.