
हरियाणा प्रदेश में महिलाओं के साथ दुष्कर्म थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. ताजा मामला पलवल शहर का है. जहां एक महिला को नौकरी लगवाने के बहाने गेस्ट रूम में बुलाकर जबरन उसके साथ रेप किया गया.
पलवल: महिला को नौकरी लगवाने के बहाने बुलाकर उसका रेप किया गया. महिला को रेप की बात किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी. पीडि़त महिला ने आरोपी के खिलाफ मामले की शिकायत महिला थाना पुलिस को दी. पुलिस ने पीडि़ता की शिकायत पर नामजद आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
महिला थाना प्रभारी इंदूबाला ने बताया कि एक 27 वर्षीय महिला ने शिकायत दर्ज कराई है. पलवल बस स्टैंड के पास रहने वाले एक युवक ने नौकरी लगवाने के बहाने एक महिला को 19 मार्च को अपने पास बुलाया. महिला जब युवक के पास पहुंची तो उसे गेस्ट रूम में बैठा दिया गया.
युवक ने महिला से कुछ देर तो बातचीत की और कहा कि एक-दो दिन में उसको नौकरी लगवा देगा. महिला जब वहां से चलने लगी तो युवक ने उसे पकड़ लिया. जबरन उसका रेप किया. रेप की बात किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी. आरोपी के चंगुल से छुटकर महिला ने महिला थाना पुलिस को शिकायत दी.
पुलिस ने पीडि़ता की शिकायत पर उसका मैडिकल कराया जहां पर दुष्कर्म की पुष्टि होने के बाद आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया. पुलिस द्वारा मामले की गहनता से जांच की जा रही है. आरोपी फिलहाल फरार है जिसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.