
मामले में फिलहाल टक्कर मारने वाले कार के चालक की पहचान नहीं हो पाई है.
पलवल: पंचायत भवन के समीप सड़क पार करते हुए एक तेज रफ्तार कार ने एक युवक को जोरदार टक्कर मार दी. जिसमें युवक की अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई. पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
गांव पृथला निवासी जसराम को एक तेज रफ्तार कार ने जोरदार टक्कर मार दी, जिसके बाद वहां खड़े लोगों ने जसराम को एक गाड़ी में बैठाया और उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने जसराम को मृत घोषित कर दिया.
पुलिस ने सुचना मिलते ही शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल के शवगृह में रखवा दिया है और परिजनों की शिकायत पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई.