नौकरी की मांग को लेकर डेफ एंड डम्ब सोसायटी ने किया विरोध-प्रदर्शन

हरियाणा डेफ एंड डम्ब सोसायटी ने मंगलवार के दिन अपनी मांगो लेकर पंचकूला में सरकार के खिलाफ रोष प्रदर्शन किया. उनका आरोप है कि उनके लिए निकाली गई पोस्टों पर गलत तरीके से फर्जी उम्मीदवारों की नियुक्ति कर दी गई है.
पंचकूला: डेफ एंड डम्ब यानी की मुक बधिरलोगों की सोसायटी ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि कुछ दिनों पहले ग्रुप-डी की भर्तियों के लिए 132 पोस्टें निकली थी. जिसमें की सरकार ने घपला करके फर्जी लोगों को भर्ती कर लिया और सही जरूरतमंद उम्मीदवारों को अंदेखा कर दिया गया.
सुदेश, कार्यकर्ता, डेफ एंड डम्ब सोसायटी