
रवि के हत्यारों की गिरफ्तारी को लेकर हरियाणा के तमाम बड़े कलाकार सोनिका सिंह के साथ प्रदर्शन करते हुए सचिवालय पहुंचे. सचिवालय में अजय हुड्डा, देव कुमार, देवा अनु कादयान जैसे कलाकार शामिल रहे. एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर मामले में फरार चल रहे आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की गई.
पानीपतः हरियाणवी कलाकार सोनिका सिंह के भाई रवि की हत्या के विरोध में हरियाणा के तमाम कलाकारों ने पानीपत में रोष प्रदर्शन किया. इस दौरान कलाकारों ने अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर रवि की हत्या में शामिल आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की है.
बात दें समालखा थाना पुलिस ने हत्या की वारदात को अंजाम देने में शामिल तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर दो दिन के रिमांड पर लिया है. वहीं हत्या की वारदात में शामिल मुख्य आरोपी अभी तक पुलिस की गिरफ्त से बाहर है.
होली के दिन समालखा के पावटी गांव में हरियाणवी कलाकार सोनिका सिंह के भाई रवि की कुछ युवकों ने रंजिश के चलते तलवार से वार कर हत्या कर दी.
रवि के हत्यारों की गिरफ्तारी को लेकर हरियाणा के तमाम बड़े कलाकार सोनिका सिंह के साथ प्रदर्शन करते हुए सचिवालय पहुंचे. सचिवालय में अजय हुड्डा, देव कुमार, देवा अनु कादयान जैसे कलाकार शामिल रहे. एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर मामले में फरार चल रहे आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की गई.
मृतक रवि की बहन कलाकार सोनिका सिंह ने कहा कि उन्हें इंसाफ चाहिए. साथ ही ज्ञापन सौंपने पहुंचे अजय हुड्डा और देव कुमार देवा ने कहा कि पूरी हरियाणवी इंडस्ट्री सोनिका सिंह के साथ है और इंसाफ के लिए उन्हें चाहे सड़कों पर उतरना पड़े तो भी वो पीछे नहीं हटेंगे.