
प्रदेशभर के आढ़तियों ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलने का फैसला लिया है. आढ़तियों ने सरकार के कमीशन वाले फैसले का विरोध करते हुए शनिवार के दिन विरोध-प्रदर्शन किया. इस प्रदर्शन की बड़ी वजह आढ़तियों को मिलने वाले कमीशन को बंद करना है.
पानीपत: शनिवार के दिन नई अनाज मंडी के आढ़तियों ने जमकर विरोध-प्रदर्शन किया और अपनी नाराजगी जाहिर की. दरअसल प्रदेश के आढ़ती सरकार के इस फैसले से नाराज है कि उन्हें सरसों की खरीद पर कोई कमीशन नहीं दिया जाएगा. आढ़तियों का कहना है कि जब उन्हें कमीशन नहीं मिलेगा तो उनका नुकसान होगा और उन्हें आर्थिक तौर पर तंगी होगी.
आढ़तियों का ये भी कहना है कि सरकार ने अगर इस फैसले को वापस नहीं लिया तो प्रदेश की मंडियों में ताले लगा दिए जाएंगे. हरियाणा आढ़ती एसोसिएशन के जिला प्रधान धर्मवीर ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने उनसे वायदा किया था कि सरसों की खरीद पर मिलने वाले कमीशन मे किसी भी तरह की कटौती नहीं की जाएगी.
धर्मवीर ने कहा कि सरकार ने उनके साथ वादा खिलाफी की है और अगर सरकार ने उनकी मांग नहीं मानी तो प्रदेशभर के आढ़ती हड़ताल पर जाएंगे. साथ ही सभी मंडियों में ताले लटका दिए जाएंगे.