पानीपत में शुरू हुआ एक करोड़ का इनामी दंगल, नामचीन खिलाड़ी करेंगे शिरकत

इस दंगल में 8 राज्यों के 80 खिलाड़ी हिस्सा लेने वाले हैं. दंगल में कीं जाने-माने पहलवान शिरकत करेंगे.
पानीपत: जिले में एक करोड़ का इनामी दंगल शुरू हो चुका है. इस दौरान की खेल के दिग्गज पहलवान हिस्सा लेंगे. ये मुकाबला महिला और पुरुष वर्ग में अलग-अलग किलो वर्ग में होगा.
बता दें, इस दंगल में 8 राज्यों के 80 खिलाड़ी हिस्सा लेंगे. वहीं दंगल में नामी पहलवान हरियाणा से साक्षी मलिक, बजरंगपुनिया, पूजा ढांडा और मौसम खत्री पहुंचेंगे. फिलहाल दंगल की सभी तैयारियों को पूरा कर लिया गया है.
पानीपत में इनामी दंगल की हुई शुरुआत
वहीं इस प्रतियोगिता में 1करोड़, 50 लाख, 25लाख और10 लाखकी इनाम राशि दी जाएगी. महिला और पुरुषों के अलग-अलग किलोवर्ग में मुकाबला होगा.