
कांग्रेस की परिवर्तन यात्रा में सभी नेता एक बस में सवार होकर 10 की 10 लोकसभा क्षेत्रों का दौरा करेंगे. गुरुवार को परिवर्तन बस यात्रा सिरसा पहुंची.
रोहतकः हरियाणा कांग्रेस के सभी नेता परिवर्तन की बस पर सवार होकर कांग्रेस की एकजुटता का संदेश देने में लगे हुए हैं, लेकिन वहीं कुछ नदारद नेताओं के बारे में सवाल पूछे जाने पर बच भी रहे हैं.
कांग्रेस से नाराज हैं कुलदीप?
कांग्रेस की परिवर्तन यात्रा में सभी नेता एक बस में सवार होकर 10 की 10 लोकसभा क्षेत्रों का दौरा करेंगे. वहीं इस दौरान कांग्रेस नेता कुलदीप बिश्नोई कहीं नजर नहीं आ रहे हैं. चर्चाएं हैं कि कुलदीप बिश्नोई कांग्रेस से नाराज चल रहे हैं.
बिश्नोई के बारे में कुछ भी कहने से बच रहे कांग्रेसी
दीपेंद्र सिंह हुड्डा गुरुवार को रोहतक में कई कार्यक्रमों में शिरकत करने पहुंचे. उन्होंने कांग्रेस की परिवर्तन यात्रा में कुलदीप बिश्नोई के नदारद होने पर कांग्रेस सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि समय आने पर सभी नेता एक साथ आएंगे हालांकि कुलदीप बिश्नोई पर सवाल पूछे जाने पर वह बात को टालते हुए नजर आए.
'राहुल गांधी के आने से पार्टी को मिलेगी मजबूती'
सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि राहुल के आने से पार्टी को मजबूती मिलेगी. वहीं भाजपा को आड़े हाथों लेते हुए हुड्डा ने कहा कि बीजेपी की नीतियों से आमजन काफी परेशान है. उन्होंने कहा ऐसे में भूपेंद्र सिंह हुड्डा के नेतृत्व में बनी कॉओर्डिनेशन कमेटी लोगों के लिए मजबूत विकल्प लेकर आएगी. क्योंकि बीजेपी के कुशासन से हर वर्ग दुखी है.