
नवीन जयहिंद ने कहा कि जिस तरह से कलराज मिश्र ने भाजपा के कार्यकर्ताओं को गोली मारने की धमकी दी है, उससे साफ हो गया है कि भाजपा हिंसा की प्रवृत्ति की पार्टी है.
रोहतक: हरियाणा में हरियाणा के लोकसभा प्रभारी कलराज मिश्र पर जनसभा के दौरान गोली मार देने के बयान के आरोप लग रहे हैं,जिसे लेकर विपक्षी दलों को भाजपा को घेरने का मौका मिल गया है. रोहतक में आप प्रदेश अध्यक्ष नवीन जयहिन्द ने भाजपा नेताओं को गोलीमार चौकीदार करार दे दिया.
जयहिन्द ने कहा कि जिस तरह से कलराज मिश्र ने भाजपा के कार्यकर्ताओं को गोली मारने की धमकी दी है. उससे साफ हो गया है कि भाजपा हिंसा की प्रवृत्ति की पार्टी है,जो जाति और धर्म के नाम पर राजनीति कर रही है. यही नहीं वह सेना के नाम पर भी राजनीति करने से नही चुके.
जयहिन्द ने कहा कि हरियाणा की जनता यह सब देख रही है और चुनाव में जनता इसका जवाब दे देगी. उन्होंने कहा कि आप पार्टी भाजपा को हराने के लिए मैदान में उतरेगी.
नवीन जयहिन्द ने कहा कि आप पार्टी ने भाजपा को हराने के लिए गठबंधन का ऑफर रखा था, लेकिन जब अन्य कोई राजनीतिक दल इस पर विचार नहीं करना चाहता, तो यह उनकी अपनी मर्जी है. जल्द ही आप पार्टी अपने प्रत्यशियों की घोषणा कर देगी. जिसके ली उनके पास 350 आवेदन आ चुके है.