
ब्रज की पुष्प होली की छवि सिरसा में दिखी. सूबे के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कार्यकर्ताओं के साथ फूलों की होली खेली.
सिरसा: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल आज सिरसा पहुंचे. मुख्यमंत्री मनोहर लाल सिरसा के एक निजी पैलेस में आयोजित होली कार्यक्रम में शिरकत की. यहां मुख्यमंत्री ने जिले के भाजपा कार्यकर्ताओं और आमजन के साथ पुष्प होली भी खेली.
कार्यक्रम के संबोधन के दौरान मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने पहली बार सार्वजनिक मंच सेपार्टी में छोटे-छोटे मतभेद को लेकर प्रतिक्रिया दी. सीएम ने कहा में पार्टी में मनभेद तो नहीं है, मतभेद जरूर हैं. मंच पर बैठे नेताओ की ओर इशारा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि "मैं जानता हूं कि इनमें भी कुछ मतभेद है" जिन्हें आपस में दूर कर लें.मैं कार्यकर्ताओ से आह्वान करता हूं कि इन नेताओं को मतभेद दूर करने को मजबूर कर दें.
कांग्रेस नेताओं का एकजुट होकर शुरू की जाने वालीयात्रा के सवाल पर सीएम ने कहा कि विचार उनका अच्छा है. लेकिन संभव नहीं है कि वो एकजुट हो. प्रियंका गाँधी के चुनावी मैदान में आने पर सीएम मनोहर लाल ने कहा कि इमरजेंसी को उनकी दादी नहीं बचा सकी तो कांग्रेस कि इस इमरजेंसी को ये क्या बचा पाएंगी.