
सिरसा में पति-पत्नी से मारपीट कर सोने की चेन छीनने और स्कूटी तोड़ने का मामला सामने आया है. पुलिस ने 3 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
सिरसा: जिले में चोरी,चेन स्नैचिंग जैसी वारदातें बहुत ज्यादा हो रही हैं. बता दें कि चेन छीनने की एक वारदात डबवाली वार्ड नंबर 2 में रहने वाले पति-पत्नी के साथ हुई है.बताया जा रहा है कि आरोपियों ने पति-पत्नी के साथ मारपीट कर सोने की चेन छीन ली. आरोपियों ने स्कूटी को भी तोड़ दिया.
ये भी पढ़ें: यमुनानगर: नगली घाट पर अवैध वसूली करते 3 लोग गिरफ्तार, मुख्य आरोपी फरार
डबवाली निवासी अशोक कुमार ने बताया कि 19 फरवरी की शाम को वह अपनी पत्नी के साथ स्कूटी पर आ रहा था. इसी दौरान रणजीत सिंह, सुखदीप सिंह और एक अन्य युवक ने मिलकर उनका रास्ता रोक लिया. आरोपियों ने उनकी स्कूटी में बाइक से टक्कर मार दी. जिससे स्कूटी क्षतिग्रस्त हो गई.
ये भी पढ़ें: एक लाख से कम कमाई वाले एक लाख परिवारों की आमदनी बढ़ायेगी सरकार, पढ़िए क्या है योजना
अशोक कुमार ने बताया कि विरोध करने पर उनके साथ मारपीट की.पत्नी से सोने की चेन छीन ली.आरोपियों ने इस बारे किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी.
अशोक कुमार ने बताया कि हमने डर के चलते किसी को नहीं बताया. लेकिन युवकों की हरकतों से परेशान होकर बीते दिन पुलिस को इस संबंध में शिकायत दर्ज करवाई. पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.