
हरियाणा में घटते पर्यावरण को बचाने के लिए जिले के एक किसान ने नई पहल की है. जिससे हर कोई प्रेरित हो रहा है.
सिरसा: गांव दड़बी के रहने वाले एक किसान ने घटते पर्यावरण को बचाने का बीड़ा उठाया है. किसान डॉक्टर राम जी लाल अपने खुद के खेतों में फसल नहीं बल्कि फल और फूलदार पौधों उगाते हैं और जिसे वो लोगों में बिना किसी शुल्क के वितरित करते हैं.
किसान को किया गया सम्मानित
किसान रामजी लाल के इस काम को देखकर हाईकोर्ट की सामाजिक संस्था सर्विस इन ऑर्गेनाइजेशन ने इस पर्यावरण प्रहरी को एक लाख रुपए के साथ सिटीजन ग्रीन अवार्ड से सम्मानित किया.
फल-फूल का निशुल्क वितरण
वहीं किसान राम जी लाल का कहना है कि वो 10 सालों से लगातार अपने खेतों में फूलों की पनीरी तैयार कर निःशुल्क वितरित कर रहे हैं. पहले साल उनको थोड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ा लेकिन संस्था के सहयोग से उनका काम आसान हुआ.
वातावरण को शुद्ध रखना जरूरी
पहले साल किसान रामजी लालने लगभग 20 हजार फूलों के पौधे तैयार किए. उसके बाद दूसरे साल में 70 हजार पौधे तैयार हुए. साल दरसाल पौधों की संख्या बढ़ती गई. पिछले साल ये 15 करोड़ पौधों का आंकड़ा भी पार कर गई. किसान ने इन 15 करोड़ पौधो को निःशुल्क वितरित किया. उन्होंने कहा कि सफाई रखने के लिए पेड़ पौधे लगाना जरुरी है.