
खरखौदा शहर की सब्जी मंडी में जननायक जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं की मीटिंग लेने पहुंचे पूर्व सांसद दुष्यंत चौटाला ने कहा कि जनता भाजपा व कांग्रेस दोनों से परेशान है.
सोनीपत: खरखौदा शहर की सब्जी मंडी में जननायक जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं की मीटिंग लेने पहुंचे पूर्व सांसद दुष्यंत चौटाला ने कहा कि जनता भाजपा व कांग्रेस दोनों से परेशान है. उन्होंने कहा कि थोड़े ही दिनों मे हमारी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने एक बड़ा संगठन तैयार कर लिया है, जिससे दूसरी पार्टियों के नेताओं के चहरे पर बौखलाहटसाफ तौर पर नजर आ रही है.
जजपा कार्याकर्ताओं को संबोधित करते हुए दुष्यंत चौटाला ने कहा कि सोनीपत लोकसभा क्षेत्र से खुद पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा भी अगर चुनाव लड़ेंगे, तो नहीं टिक पाएंगे. उन्होंने जजपा को मिले चप्पल के चुनावी निशान को संघर्ष का प्रतीक बताया है.
बीतेदिनों कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अशोक तंवर द्वारा पार्टी के निशान को लेकर की गई टिप्पणी पर चुटकी लेते हुए कहा 'हम तो 'चप्पल्म चपला' नहीं हुए, लेकिन जिस बस में सवार होकर कांग्रेसी प्रदेश में भ्रमण करने निकले हैं, उसी में वह अपने निशान की तरह 'थप्पडमं-थप्पडां' हो लेंगे.
दुष्यंत चौटाला ने कहा कि भाजपा के मेक इन इंडिया ने कुछ नहीं किया, प्रदेश में भाजपा ने केवल 37000 नौकरी दी लेकिन पिछले 4 साल में करीब 25,000 कर्मचारी सेवानिवृत्त भी हुए हैं. हिसार से सांसद ने कहा कि अकेले गुरुग्राम में 17 लाख रोजगार हैं, जबकि 17 लाख रोजगार में से हरियाणा प्रदेश के केवल ढाई लाख लोगों को रोजगार मिला है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में हमारी सरकार आते हीहर फैक्ट्री में 75वां हिस्सा प्रदेश की जनता का होगा.